कुंभ मेला में तैनात किये गये कर्मियों को आगामी 15 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में अपनी योगदान करना अनिवार्य: मुख्य सचिव
कुंभ मेला-2019 के सफल आयोजन हेतु 2625.00 करोड़ रुपये की दी गयी सैद्धान्तिक स्वीकृति के सापेक्ष 2599.00 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, अवशेष धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति यथाशीघ्र निर्गत कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कुंभ मेला में तैनात किये गये कर्मियों को आगामी 15 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में अपनी योगदान आख्या मेला अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। विभिन्न विभागों की स्वीकृत स्थायी कार्यों की कुल 651 परियोजनाओं में से 214 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं अवशेष परियोजनाओं में से 258 परियोजनाओं को आगामी 15 नवम्बर तक तथा 84 परियोजनाओं को आगामी 30 नवम्बर तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभागीय बजट एवं राज्य योजना आदि योजनाओं के बजट से पूर्ण की जाने वाली 110 परियोजनाओं में से पूर्ण हो चुकी 36 परियोजनाओं के अतिरिक्त अवशेष परियोजनाओं में से 33 परियोजनाओं को 15 नवम्बर तक तथा 41 परियोजनाओं को 30 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिया जाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह निर्देश आज यहां लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुंभ मेला-2019 के सफल आयोजन हेतु आयोजित बैठक में कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आने वाले मुख्य मार्गों पर हैण्डपम्प अधिष्ठापित कर पेयजल उपलब्ध कराने एवं पार्किंग स्थलों पर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के कार्यों में और अधिक तेजी लाकर अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कुंभ मेला में प्रवासी भारतीय अतिथियों, भारत में स्थित समस्त देशों के राजदूतों का भ्रमण कराये जाने हेतु एक तिथि का निर्धारण कर आवश्यक व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में 195 देशों का ध्वज स्थापित कराये जाने हेतु आवश्यक विवरण यथा-ध्वज स्थल का ले-आउट, ध्वज का आकार व ऊंचाई एवं मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराकर आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराए जाएं।
मुख्य सचिव ने प्रयागराज से 50 किलोमीटर की दूरी के समस्त टोल प्लाजों को कंुभ मेेल के दौरान 15 दिसम्बर, 2018 से 15 मार्च, 2019 तक के लिये प्रयागराज के विभिन्न मार्गों पर स्थापित टोल प्लाजों को शुल्क मुक्त करने हेतु भारत सरकार के सम्बन्धित मंत्रालय को अनुरोध पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्हांेने पर्यटन विभाग के माध्यम से कुंभ के दौरान हेली सेवा का संचालन कराने तथा प्रयागराज किले की दीवार तथा उपयुक्त स्थानों पर लेजर शो कराये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद प्रयागराज के 30 किलोमीटर की परिधि में प्रमुख भारतीय भाषाओं एवं कुछ विदेशी भाषाओं में लगभग 50 डिजिटल साइनेजेज की स्थापना का कार्य भी प्राथमिकता से कराया जाए। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीयकृत कार्यक्रमों में प्रचार-प्रसार मद में उपलब्ध धनराशि से कुंभ मेला-2019 में सम्बन्धित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु विभागवार विस्तृत कार्य योजना एवं आवश्यक सामग्री आगामी 15 दिन के अन्दर कुंभ मेला अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, नगर विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, परिवहन अराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह, मण्डलायुक्त प्रयागराज आशीष कुमार गोयल सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।