Ind vs WI: लोकेश राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए..

By Tatkaal Khabar / 04-11-2018 04:19:45 am | 10054 Views | 0 Comments
#

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 110 रन का लक्ष्य मिला है। भारत को पहला झटका तेज गेंदबाज थॉमस ने दिया, इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 6 रन के स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद इसी गेंदबाज ने शिखर धवन को 3 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने भारत को तीसरा झटका रिषभ पंत के रूप में दिया, उन्होंने पंत को 1 रन के स्कोर पर ब्रावो के हाथों कैच आउट करवाया। लोकेश राहुल ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पहला झटका भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिया। उमेश ने ओपनर बल्लेबाज दिनेश रामदीन को 2 रन के स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। साई होप ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए और रन आउट हो गए। इसके बाद बुमराह ने खतरनाक हेटमायर को 10 रन के स्कोर पर विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। पोलार्ड को कृणाल पांड्या ने मनीष पांडे के हाथों रन आउट करवा दिया। पोलार्ड ने 26 गेंदों पर 14 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप ने डैरन ब्रावो को बाउंड्री पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया। ब्रावो सिर्फ 5 रन बनाकर अपनी टीम को मझधार में छोड़ गए। रोमवेल पॉवेल चार रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर कार्तिक के हाथों लपके गए। कुलदीप ने ब्रेथवेट को एलबीडबल्यू आउट कर मेहमान टीम को 7वां झटका दिया।


भारतीय टीम

रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और उमेश यादव। 

वेस्टइंडीज टीम

रोवमैन पावेल, डेरेन ब्रावो, साई होप, शिमरोन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, फाबियान एलान, खैरी पिएरे, ओशाने थॉमस।