ये फेस पैक लगाए तो नहीं आएंगी चेहरे पर कभी झुर्रियां

By Tatkaal Khabar / 03-12-2018 04:26:19 am | 13429 Views | 0 Comments
#

जैसे−जैसे समय बीतता है, उम्र बढ़ने लगती है और उस बढ़ती उम्र का असर स्किन पर भी साफतौर पर नजर आता है। लेकिन दुनिया में शायद ही कोई महिला ऐसी हो, जो वास्तव में बूढ़ा दिखना चाहती हो। अगर आप भी बढ़ती उम्र में अपने स्किन की कसावट और यूथफुलनेस को बरकरार रखना चाहती हैं तो इन पैक्स को अपनी ब्यूटी केयर रूटीन में अवश्य शामिल करें। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−
शहद व एग यॉक 
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो टेबलस्पून शहद में थोड़ा पानी मिला दें। अब एक दूसरे बाउल में एक एग यॉक डालकर उसे अच्छी तरह फेंटें। अब इस फेंटे हुए अंडे को शहद में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे व त्वचा के अन्य हिस्सों पर लगाकर स्वतः सूखने दें। अब ठंडे पानी से चेहरा वॉश कर लें।

दाल व बेसन

 
यह पैक चेहरे पर मौजूद झुर्रियों व डार्क स्पॉटस को दूर करने में काफी प्रभावी तरीके से काम करता है। इस पैक को बनाने के लिए आधा कप लाल मसूर की दाल को ग्राइंडर की मदद से पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद बाउल में दाल का पाउडर और आधा कप बेसन डालकर मिक्स करें और अब पानी या गुलाब जल की सहायता से एक पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर सूखने दें। अंत में चेहरा वॉश कर लें।