काफी आलोचनाएं झेलने के बाद भी टीवी की नागिन मौनी रॉय है टॉप पर ..
टेलीविज़न की नागिन यानि मौनी रॉय टेलीविजन के की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह उन टीवी एक्टर्स में से एक हैं जिनकी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर फैन फोल्लोवेर्स काफी ज्यादा है. इंस्टाग्राम पर मौनी अपनी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती हैं. मौनी फिलहाल कलर्स टीवी के शो नागिन में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, इस सीरियल में वह शिवांगी नाम की एक नागिन के रूप में नजर आ रही हैं जो अपनी मां शिवन्या की मौत का बदला लेना चाहती है. शो के पहले सीजन में मौनी ने शिवन्या की भूमिका निभाई थी.काफी आलोचनाएं झेलने के बावजूद नागिन टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है.मौनी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू से साल 2007 में की थी. इसके बाद उन्होंने दो सहेलियां और कस्तूरी जैसे सीरियलों में काम किया था. लेकिन उन्हें साल 2011 में शो देवों के देव... महादेव से खासी लोकप्रियता मिली. चार सालों तक चले इस शो में मौनी ने सती का किरदार निभाया था.