RBI जारी करेगा 10 रुपए के नए नोट,पुराने दस के नोट भी होंगे वैध..

By Tatkaal Khabar / 09-03-2017 04:25:23 am | 19614 Views | 0 Comments
#

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज घोषणा किया की जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा जिसमें सुरक्षा के फीचरों को पहले से बेहतर बनाया गया है। आरबीआई ने बताया कि नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा तथा पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा। इन पर केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा।

इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों पर पहले तीन अंक/अक्षरों का आकार स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद के अंक बढ़ते आकार के क्रम में होंगे। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि पूर्व में जारी किए गए 10 रुपए के सभी बैंक नोट भी वैध बने रहेंगे।