INDvsAUS : गावस्‍कर के 41 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पुजारा ने रचा ऑस्‍ट्रेलिया में इतिहास

By Tatkaal Khabar / 03-01-2019 04:09:03 am | 10513 Views | 0 Comments
#

 सिडनी : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर पहले ही दिन 303 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहतर कर ली है. भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (77) और शतकवीर चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 130 रन) की बड़ी भूमिका रही है. पुजारा ने तो कंगारुओं के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तीसरा शतक जड़ तहलका मचा दिया है.
उन्‍होंने अपनी पारी से कई दिग्‍गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्‍ट के पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे भारतीय बन* पुजारा के टेस्‍ट कैरियर पर एक नजर
पुजारा ने अब तक भारत की ओर से 68 टेस्‍ट की 114 पारी में अपना जौहर दिखाया है. जिसमें उन्‍होंने 51.08 की शानदार औसत से 5363 रन बनाये हैं. जिसमें उन्‍होंने 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 20 अर्धशतक जमाये हैं. टेस्‍ट में पुजारा का उच्‍चतम स्‍कोर 206 रन रहा है.
* एशिया के बाहर सबसे अधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने न केवल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे अधिक शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं, बल्कि एशिया से बाहर भी सबसे अधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंने इस मामले में अपने को गावस्‍कर, सरदेसाई, राहुल द्रविड, और विराट कोहली के क्‍लब में शामिल कर लिया. एशिया में टेस्‍ट सीरीज में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में सबसे आगे सुनील गावस्‍कर हैं. उन्‍होंने 1970-71 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चार शतक जमाये थे. 
दिलीप सरदेसाई ने भी 1970-71 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 3 शतक जमाये थे. गावस्‍कर ने 1977-78 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन शतक जमाये थे. राहुल द्रविड ने दो-दो बार एशिया से बाहर तीन-तीन शतक जमाये हैं. विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में एशिया के बाहर चार शतक जमाये हैं.

गये हैं.
* सुनील गावस्‍कर के 41 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
पुजारा ने सिडनी टेस्‍ट के पहले दिन शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए टेस्‍ट कैरियर का 18 वां शतक पूरा किया. उन्‍होंने टीम इंडिया के वेरी-वेरी स्‍पेशल वीवीएस लक्ष्‍मण के 17वें टेस्‍ट शतक को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा उन्‍होंने टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी सुनील गावस्‍कर के 41 पुराने रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. गावस्‍कर ने 1977-78 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन शतक जमाया था और अब पुजारा ने कंगारुओं के खिलाफ सीरीज में तीसरा शतक जमाकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
* केवल विराट कोहली से रह गये पीछे
पुजारा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीसरा शतक जमाकर भले ही गावस्‍कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, लेकिन वो अब भी टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के रिकॉर्ड से पीछे हैं. कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में टेस्‍ट सीरीज में 4 शतक जमाये थे.
* ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्‍ट के पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्‍ट के पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाडियों में अपनी जगह बना ली है. पुजारा ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गये हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे हैं. उन्‍होंने एमसीजी ग्राउंड में 2003 में 195 रन पहले ही दिन ठोक डाले थे. दूसरे नंबर पर मुरली विजय का नाम आता है, विजय ने गाबा में 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 144 रन बनाये थे. तीसरे नंबर पर सुनील गावस्‍कर हैं, उन्‍होंने एससीजी में 1986 में 132 रन बनाये थे. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है. सचिन ने एडीलेड में 2008 में 124 रन बनाये थे. एडीलेड में पुजार ने भी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में सबसे अधिक 123 रन बना चुके हैं.