विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बनने से दो जीत दूर, धौनी-गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
विराट कोहली बल्ले से और कप्तानी दोनों में लगातार कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज जीतकर कोहली ने अपने पूर्व के सफल कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया पहली बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और सीरीज अपने नाम किया.
जो काम महेंद्र सिंह धौनी, सौरव गांगुली और बिशन सिंह बेदी जैसे सफल कप्तानों ने नहीं किया, वो काम विराट कोहली ने कर दिखाया. एक समय था जब पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलिया की धाक थी. रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने देशभर में घूम-घूमकर कई मैच जीते. उसे हराने की ताकत किसी भी देश में नहीं थी, लेकिन अब विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना परचम लहरा दिया है.