पठानकोट में संदिग्ध की खोज में आज भी जारी रहा सर्च आपरेशन...
पंजाब के पठानकोट स्थित वायुसेना ठिकाने के आसपास मंगलवार को एक संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना खुफिया एजेंसियों से मिलने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. संदिग्ध को खोजने के लिए चलाया गया तलाशी अभियान आज बुधवार को भी जारी रहा. आज बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी रहा। पठानकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलांबरी विजय जगदाले ने बुधवार को कहा कि वायुसेना स्टेशन के आसपास के इलाकों और गांवों में मंगलवार को पंजाब पुलिस, सेना, वायुसेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस का संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि एहतियाती तौर पर यह अभियान अभी भी जारी है और इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगे हैं। विजय जगदाले ने कहा कि अब तक कुछ भी संदेहास्पद नहीं दिखा है। हालांकि, तलाशी अभियान अभी जारी है। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टरों की मदद से हवाई निगरानी भी रखी जा रही है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा गश्त के अलावा त्वरित कार्यबल को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 1 जनवरी की रात सीमापार से चार आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर फिदायीन हमला किया था।