स्पाइसजेट: यात्री के बैग से मिले 22 जिंदा कारतूस, हुआ गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 10-01-2019 03:48:40 am | 24076 Views | 0 Comments
#

Pune : 

आज सुबह 4:45 बजे स्पाइसजेट के स्टाफ को एक यात्री के बैग से .22 कैलिबर की 22 जिंदा कारतूस मिले हैं। यात्री बंगलूरू जाने के लिए स्पाइसजेट के विमान एसजी-519 से पुणे हवाई अड्डे पर पहुंचा था। वह इन कारतूसों के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और इसी वजह से उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। मामले की जांच जारी है।
इस मामले के संबंध में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, 'स्पाइसजेट के सिक्योरिटी स्टाफ को स्क्रिनिंग के समय पता चला कि एक यात्री पुणे हवाई अड्डे पर बैग में 22 जिंदा कारतूस लेकर जा रहा है। उससे स्पाइसजेट स्टाफ ने तुरंत सवाल पूछे और सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी गई। यात्री को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया और इसके बाद उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।'