मनु साहनी ICC के नए CEO नियुक्त..
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सिंगापुर स्पोट्र्स हब के पूर्व सीईओए और ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स के प्रबंधक निदेशक रहे साहनी अगले महीने आईसीसी से जुड़ेंगे।
वे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद जुलाई में औपचारिक रूप से पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे। साहनी की नियुक्ति को आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और नामांकन समिति द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने के बाद मंजूरी दी गई है। मनोहर ने कहा, मुझे आज साहनी की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है।
वे 22 साल के अपने शानदार व्यावसायिक अनुभव को आईसीसी में लाएंगे और खेल के लिए हमारी नई वैश्विक विकास रणनीति का नेतृत्व करेंगे। चेयरमैन ने कहा, उन्होंने खेल और प्रसारण दोनों में नेतृत्व की कई भूमिकाओं में सफलता हासिल की है। वे एक रणनीतिक विचारक हैं और क्रिकेट परि²श्य और उसकी जटिलताओं को समझते हैं।