स्मिथ के बाद वार्नर भी बीपीएल लीग से हुए बाहर...

By Tatkaal Khabar / 17-01-2019 02:50:08 am | 12787 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम और डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका लगा है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक वॉर्नर कोहनी में चोट से परेशान है जिसकी वजह से वो 21 जनवरी से बीपीएल लीग से हटकर वतन वापस लौटेंगे और  सर्जरी करवाएंगे। जिसके बाद उन्हें इस चोट से उबरने के लिए लगभग छह हफ्तों का वक्त लगेगा। 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, 'डेविड ने अपनी दाहिनी कोहनी में कुछ दर्द की शिकायत बताई। जिसकी जांच के लिए वो 21 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। लेकिन अब उनका बीपीएल के बाकी बचे मैचों में खेल पाना मुश्किल है। एक बार जब उनकी चोट को अच्छे से समझ लिया जाएगा। तब ही पता चलेगा कि सही रूप में कितना समय लगेगा। 

हालांकि अब भी वॉर्नर घर वापस लौटने से पहले 18 और 19 जनवरी को होने वाले दोनों मुकाबलों में टीम के लिए खेलेंगे। लेकिन वो लीग के आखिरी पांच मैचों में टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
वॉर्नर से पहले स्टीव स्मिथ भी कोहनी में चोट की वजह से वतन वापय लौट आए थे। हालांकि वॉर्नर की चोट स्मिथ जितनी गंभीर नहीं बताई जा रही है। उनकी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी भी खिच सकती है।