एडीलेड में भारतीय टीम की जीत के बाद कोहली ने कहा ;भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पित धोनी
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी में वही पुरानी झलक देखने को मिली जब वह टीम इंडिया को अपनी दमदार पारियों से जीत दिलाते थे. 37 साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 193 रन बनाए और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. इससे पहले धोनी को सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम से ड्रॉप किया था, लेकिन माही ने कंगारुओं के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
इस सीरीज की बात करें तो धोनी दो बार नॉटआउट रहे और एक बार वह अंपायर के बेहद खराब फैसले का शिकार हुए थे. सिडनी में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में धोनी ने 51 रन बनाए. उस मैच में धोनी को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दे दिया जबकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. सिडनी में भारत को 34 रनों से हार मिली, लेकिन धोनी ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का डटकर बचाव करते हुए कहा है कि 'भारतीय क्रिकेट के लिए उनसे ज्यादा समर्पित कोई और नहीं' और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें रास आ रही है.सिडनी में पहले वनडे में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले धौनी ने एडीलेड और मेलबर्न में टीम को जीत दिलायी. आॅस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत में धौनी के योगदान का उल्लेख करते हुए कोहली ने कहा कि पूर्व कप्तान को कुछ राहत दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में हम धौनी के लिए बहुत खुश हैं. उन्होंने रन बनाये जो लय और आत्मविश्वास फिर पाने के लिए जरूरी है. खास तौर पर जब आप बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, बाहर बहुत कुछ होता है. लोग बहुत कुछ कहते हैं लेकिन हमें पता है कि भारतीय क्रिकेट के प्रति धौनी से ज्यादा समर्पित कोई नहीं है. लोगों को उन्हें कुछ राहत देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है.
उन्होंने कहा, वह भारत के सबसे बुद्धिमान क्रिकेटरों में से है. वह उनमें से नहीं है जिन्हें पता नहीं होता कि क्या करने की जरूरत है. एक टीम के रूप में हमें पता है कि वह क्या कर रहे हैं और हम सभी उनके लिए खुश हैं.