आस्ट्रेलियाई खिलाडी हेजलवुड चोटिल, नहीं खेल पायेंगे श्रीलंका के साथ सीरीज..

By Tatkaal Khabar / 19-01-2019 09:22:07 am | 11258 Views | 0 Comments
#

मेलबर्न : भारत से टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में हारने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर आयी है. खबर है कि उनके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पीठ दर्द के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पायेंगे. उनकी जगह जाय रिचर्डसन को टीम में लिया गया है. आस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान हेजलवुड के पीठ में उसी जगह दर्द उभर आया है जिसके कारण वह पिछले साल अधिकतर समय नहीं खेल पाये थे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकले ने उम्मीद जतायी कि हेजलवुड इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप तक फिट हो जायेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘जोश पिछले कुछ दिनों से पीठ दर्द से परेशान थे और स्कैन से पता चला है कि यह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण है.वह फिटनेस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और हमें विश्वास है कि वह विश्व कप से पहले चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.'