हार्दिक पांड्या की शर्मनाक टिप्‍पणी पर उनके Ex-गर्लफ्रेंड एली ने दिया बयान

By Tatkaal Khabar / 19-01-2019 10:02:24 am | 12356 Views | 0 Comments
#

फिल्‍ममेकर करण जौहर के चर्चित टॉक शो 'कॉफी विद करण' में गेस्‍ट बनकर पहुंचे क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और के एल राहुल का महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्‍पणी करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. हाल ही में दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. पांड्या के बयान पर अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता के बाद अब उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री एली अवराम ने आलोचना की है.
जब एली से पांड्या के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,' मैं हाल ही में भारत लौटी हूं और ऐसे सवाल पत्रकारों ने भी किये और मेरे पास मैसेज भी आये. लेकिन उस समय मुझ इस बारे में पता नहीं था. मैंने कुछ दिन पहले ही विवादित टिप्‍पणी वाली फुटेज देखी.'

अभिनेत्री ने आगे कहा,' उन्‍होंने जिस तरह से ये बातें कही वो काफी दुखद है. मैं थोड़ा हैरान हूं क्‍योंकि हार्दिक ऐसे भी नहीं है जहां तक मैं जानती हूं. लेकिन अच्‍छी बात यह है कि लोग ऐसे बर्ताव पर रियेक्‍ट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि आज के समय में इस तरह की सोच आपको कूल नहीं बनाती है.'