अब कैंसर का हो सकेगा 100 परसेंट इलाज
कैंसर होने की बात सुनकर आपको भी यही आश्चर्य हो रहा होगा कि आखिर यह बीमारी कितनी तेजी से दुनिया भर में फैल रही है। सिर्फ सिलेब्स ही नहीं बल्कि हमारे पास भी हर दिन किसी न किसी को कैंसर होने की बात सुनने को मिल ही जाती है। इन सबके बीच कैंसर से जुड़ी एक अच्छी खबर भी सुनने को मिल रही है कि साल 2020 तक यानी अगले एक साल में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का 100 फीसदी इलाज संभव हो पाएगा और यह दावा किया है इजरायल की एक बायोटेक कंपनी ने।
मेडिकल की दुनिया में कैंसर की बीमारी का अलग-अलग तरह का इलाज मौजूद है लेकिन कोई भी इस बीमारी को पूरी तरह से यानी 100 फीसदी खत्म करने का दावा नहीं करता। लेकिन इजरायल की कंपनी ऐक्सिलेरेटेड इवॉलूशन बायोटेक्नॉलिजी लिमिटेड (AEBi) जिसकी स्थापना साल 2000 में ITEK विजमन टेक्नॉलजी इन्क्यूबेटर ने किया था का दावा है कि वे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को पूरी तरह से ठीक कर सकते हैं।