शिवसेना के सांसद ने एयर इंडिया कर्मी को चप्पल से पीटा, एफआईआर दर्ज...
शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने गुंडागर्दी की मिसाल पेश करते हुए विमान में सीट को लेकर हुई बहस में न सिर्फ एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल निकालकर पीटा, बल्कि बाद में शेखी भी बघारी। रविंद्र ने शेखी बघारते हुए कहा कि मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीजी कर रहा था. इस मामले पर एयर इंडिया ने सख्त रुख अपनाते हुए शिवसेना सांसद के खिलाफ दिल्ली हवाई अडडे पर कथित रूप से हमला करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पहली बार संसद में पहुंचे महाराष्ट्र की उस्मानाबाद सीट से सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने कहा, मैं सांसद हूं, तो क्या गालियां खाऊं. यहीं नहीं, उन्होंने यहां तक कह डाला, "मैं शिवसेना का सांसद हूं, भारतीय जनता पार्टी का नहीं. रविंद्र गायकवाड़ ने जिस एयर इंडिया के स्टॉफ को मारा है। उनका नाम सुकुमार है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मेरे साथ अभद्रता की और चश्मा तोड़ दिया। यह मामला काफी बढ़ गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि सांसद ने एयरलाइन स्टाफ के एक सदस्य को सीट को लेकर विवाद करते हुए चप्पल से पीटा है। एयर इंडिया ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, और जांच टीम का गठन कर दिया है।