इन सितारों ने दी अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई

By Tatkaal Khabar / 05-02-2019 04:28:35 am | 15711 Views | 0 Comments
#

मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन के 43वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनकी पत्नी व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर उनके मित्र जॉन अब्राहम, जेनेलिया देशमुख सहित कई हस्तियों ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं।Image result for           अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘ऑलवेज माय बेबी...हैप्पी बर्थडे बेबी।’’माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, ‘‘अभिषेक बच्चन आपका दिन शानदार रहे और इस दिन की यादें खूबसूरत रहें।’’ 
जेनेलिया ने कहा, ‘‘अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की बधाई। हमेशा हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद’
Image result for    जॉन ने कहा, ‘‘जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे अभिषेक बच्चन। आपके सभी जन्मदिन शानदार रहें और हमारा ‘दोस्ताना’ हमेशा बना रहे।’’