TV Actor सैयद बद्र उल हसन का निधन,नंदी' से बनायी थी पहचान

By Tatkaal Khabar / 06-02-2019 04:13:03 am | 16074 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड और टीवी एक्टर सैयद बद्र उल हसन का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार की दोपहर अपनी आखिरी सांस ली.इंडस्ट्री में पप्पू पॉलिस्टर के नाम से मशहूर सैयद बद्र उल हसन खान बहादुर ने फिल्म और टीवी में कई किरदार निभाये, लेकिन 'ओम नम: शिवाय' सीरियल में उनके द्वारा निभाया गया नंदी का किरदार आज भी लोग याद करते हैं.