यूपी सांसदों से मिलें पीएम मोदी, बोले- सुशासन हमारा मूलमंत्र...

By Tatkaal Khabar / 23-03-2017 04:33:58 am | 13774 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह-सुबह दिल्ली में यूपी के सांसदों के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सांसदों के साथ मुलाकात के दौरान कई अहम निर्देश भी दिए। इस बैठक में अमित शाह भी शामिल हुए। मोदी ने सांसदों को निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन ही हमारा मूलमंत्र है। उन्होंने कहा, पुलिस पर मंत्री कोई दबाव न बनाएं। उन्हें अपना काम करने दें। सांसदों को हिदायत देते हुए कहा कि वेवजह मंत्री पुलिस पर दबाव न बनाएं। अफसर अगर गलत काम करेंगे तो उन्हें उसका अंजाम भुगतना होगा। इधर, यूपी के सभी मंत्रियों ने आज कार्यभार संभाल लिया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही सांसदों को पुलिस और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-तबादलों से दूर रहने की सलाह दी उन्होंने आगे कहा कि अगर अधिकारी गलत काम करेंगे तो उसकी सजा जरूर मिलेगी।