धौनी भी नहीं टाल सके भारत की हार....
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 80 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी. भारत को अगर सीरीज जीतना है तो उसे बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे.
भारत ने बुधवार को सभी विभाग में निराश किया. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में भारत के खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. बल्लेबाजी में महेंद्र सिंह धौनी, धवन, शंकर और कृणाल पांड्या को छोड़कर शीर्ष बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया.भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन. न्यूजीलैंड के 219 रन के जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया और रोहित शर्मा केवल 1 रन बनाकर आउट हो गये. भारत का पहला विेकेट 18 रन पर ही गिर गया था. ओपनिंग खराब होने से पूरी टीम पर अतिरिक्त दबाव बन जाता है.टीम इंडिया की हार के लिए बल्लेबाजों ने बड़ी भूमिका निभायी. महेंद्र सिंह धौनी (39), शिखर धवन (29), विजय शंकर (27) और कृणाल पांड्या (20) ने भारत की थोड़ी बहुत लाज बचायी, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन दिखाकर भारत की सुनिश्चित कर दी.3. गेंदबाजों ने खुब रन लुटाये
भारत की हार के लिए गेंदबाजों ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. भारत के गेंदबाजों ने आज जमकर रन लुटाये. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में दो मेडन ओवर के साथ 47 रन देकर एक विकेट लिये.
खलील अहमद ने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट चटकाये. कृणाल पांड्या ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिये. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सबसे अधिक 51 रन देकर दो विकेट चटकाये, जबकि चहल ने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिये. खराब गेंदबाजी के कारण ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाये.
4. टिम सीफर्ट ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 43 गेंद में 84 रन बनाये जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ छह विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया.
टी20 क्रिकेट में सीफर्ट का पिछला सर्वोच्च स्कोर 14 रन था. उसे आज कोलिन मुनरो के साथ पारी का आगाज करने भेजा गया. दोनों ने सिर्फ 8.2 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को आक्रामक शुरुआत दी.