श्रीदेवी के पहली पुण्यतिथि पर परिवार ने रखी पूजा

By Tatkaal Khabar / 14-02-2019 04:01:27 am | 16331 Views | 0 Comments
#

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जान्हवी व खुशी और देवर अनिल कपूर सहित पूरे परिवार ने 24 फरवरी को उनकी पहली पुण्यतिथि से पहले यहां गुरुवार को उनके लिए एक पूजा रखी। 
Related image

एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह पूजा उनके मयलापोर बंगले में सुबह हुई, जहां करीबी दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे।’’

अभिनेता अजीत कुमार व उनकी पत्नी, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की निर्देशक गौरी शिंदे और फिल्मकार आर. बाल्की भी उपस्थित हुए।

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथ टब में अचानक फिसल कर गिर जाने से निधन हो गया था। उनके निधन से फिल्म जगत, उनका परिवार और लाखों प्रशंसकों को धक्का लगा था।