दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद खोला राज..
बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग है। दीपिका जहां स्टाइलिश और सबटल फैशन को अपनाती हैं, वहीं रणवीर हमेशा फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में वह फिल्मफेयर स्टाइल एंड ग्लैमर अवॉर्ड्स में पहुंचीं।यहां दीपिका Jean-Louis Sabaji के स्ट्रैपलेस डीप नेक गाउन में दिखें। ये गाउन हाई-लो पैटर्न में था। इसके साथ उन्हें मीडिल पार्टिंग के साथ स्लीक हेयरस्टाइल अपनाया।इस दौरान दीपिका से जब पूछा गया कि वह और रणवीर आपस में क्या चीजें शेयर करते हैं तो उन्होंने ने बताया कि वह रणवीर की स्वेटशर्ट्स और टी-शर्ट्स पहनती हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि रणवीर आपकी क्या चीज पहनते हैं तो दीपिका ने कहा कि रणवीर उनके सनग्लासेज इस्तेमाल करते हैं।