ICCने सनथ जयसूर्या पर लगाया 2 साल का बैन

By Tatkaal Khabar / 26-02-2019 04:42:40 am | 14543 Views | 0 Comments
#

आईसीसी ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए बैन कर दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जयसूर्या को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) के दो संहिताओं के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने का भी दोषी पाया गया है.

जयसूर्या ने स्वीकार किया था कि उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ करके एसीयू की जांच में बाधा पहुंचायी थी. उन्हें आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) संहिता के दो अनुच्छेदों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. 

जयसूर्या श्रीलंका की 1996 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य थे. इसके बाद वह दो बार चयनसमिति के अध्यक्ष भी रहे. श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गयी थी. 

जयसूर्या को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. 

इसमें अनुच्छेद 2.4.6 ‘‘बिना किसी उचित कारण के एसीयू की किसी जांच में सहयोग नहीं करना या उसमें नाकाम रहने’ और अनुच्छेद 2.4.7 ‘‘एसीयू की किसी जांच में देरी या बाधा पहुंचाने ’’ से संबंधित हैं. इस बैन के बाद अब वह 2021 तक क्रिकेट से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते हैं.