कानपुर में CM योगी ने किया गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का शिलान्यास

By Tatkaal Khabar / 27-02-2019 04:04:10 am | 10049 Views | 0 Comments
#

 लखनऊ: 27 फरवरी, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का शिलान्यास किया। यह सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के फेज-4 के अन्तर्गत स्थापित किया जाएगा। 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के अंदर नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा प्रारम्भ की है। इसमें प्रदेश के 53 जनपदों को शामिल किया गया है। इस सेवा के अन्तर्गत मेडिकल वैन गांव में मरीज के घर पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। प्रत्येक मेडिकल यूनिट में एक चिकित्सक, एक पैरामेडिकलप्रदेश सरकार ने राज्य में नेशनल मोबाइल 
मेडिकल यूनिट सेवा प्रारम्भ की: मुख्यमंत्री

प्रत्येक मेडिकल यूनिट में एक चिकित्सक, 
एक पैरामेडिकल स्टाफ और एक टेक्निशियन रहेगा

वर्तमान सरकार के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रगति देखने को मिली

मेरठ, प्रयागराज और झांसी में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हो चुके हैं

विगत साढ़े चार वर्ष के दौरान देश के 
अंदर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छी प्रगति हुई

स्टाफ और एक टेक्निशियन रहेगा। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रगति देखने को मिली है। आजादी के पहले से लेकर वर्ष 2014 तक उत्तर प्रदेश में केवल 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज बने थे। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के केंद्र में आने के बाद से देश और प्रदेश के अंदर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास प्रारम्भ हुए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2014 से देश में ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के तहत उत्तर प्रदेश में 13 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसके अलावा, 02 अन्य मेडिकल कॉलेज प्रदेश सरकार अपने स्तर से बना रही है। इस प्रकार कुल नये 15 मेडिकल कॉलेज वर्तमान में उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहे हैं। 
इसके साथ ही, गोरखपुर और रायबरेली में एक-एक एम्स की ओपीडी शुरू की गयी है। दोनों एम्स में प्रवेश की प्रक्रिया भी इस सत्र में प्रारम्भ हो जाएगी। वाराणसी के बी0एच0यू0 मेडिकल संस्थान को एम्स के समकक्ष विकसित किया जा रहा है। टाटा ट्रस्ट के सहयोग से वाराणसी में स्थापित कैंसर संस्थान का लोकार्पण प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। विगत 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जी ने बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ, प्रयागराज और झांसी के मेडिकल काॅलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हो चुके हैं। आगरा मेडिकल काॅलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा पिछले महीने किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का शिलान्यास हो जाने के बाद इसमें 200 बेड वाले 08 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक उपलब्ध हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 08 आकांक्षात्मक जनपदों की चर्चा करते हुए कहा कि इन आकांक्षात्मक जनपदों में भारत सरकार ने 06 इंडीकेटर्स तय किए थे। उसमें स्वास्थ्य और पोषण भी एक था। जनपद श्रावस्ती में प्रदेश सरकार ने टेलीमेडिसिन की व्यवस्था शुरू करते हुए उसे एस0जी0पी0जी0आई0 से जोड़ दिया है। वहां केवल 04 डॉक्टर हैं, जो टेलीमेडिसिन के जरिए बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। आज श्रावस्ती देश के आकांक्षत्मक जनपदों में टॉप 10 में अपना स्थान बना रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत साढ़े चार वर्ष के दौरान देश के अंदर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छी प्रगति हुई है। इसके साथ ही बीते पौने दो साल के अंदर उत्तर प्रदेश ने भी अच्छी छलांग लगाई है। वर्ष 2017 में भारत सरकार से 150 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदेश को प्राप्त हुई थीं। पिछले दिनों लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का विस्तार करते हुए इसमें 100 एम्बुलेन्स और शामिल की गयी हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना से उत्तर प्रदेश के 06 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। बचे हुए 56 लाख लोग जो आयुष्मान भारत से कवर नहीं हो रहे थे, प्रदेश सरकार ने भी उनके लिए एक योजना लागू की है और पहली मार्च से एक तरह का गोल्डन कार्ड प्रदेश सरकार उन लोगों के लिए जारी करेगी, जिससे प्रदेश के अंदर गरीबी रेखा के नीचे रहने वाला हर व्यक्ति पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त कर सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य अनुसंधान का विषय तो है ही, लेकिन एक चिकित्सक की संवेदनशीलता, मरीज के साथ उसका अच्छा व्यवहार चिकित्सा की बैकबोन है। अगर एक चिकित्सक संवेदनशील नहीं होगा तो वह अपने स्वयं के पेशे के साथ धोखा करेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर यह भाव रखना चाहिए की जो संस्थान या स्थान हमारी आजीविका का साधन है, वह हमारे लिए सबसे पवित्र है। जिस दिन यह भाव समाज के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर आ गया भारत को दुनिया की महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता।
कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन ने अपनी पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि मेरे लिए यह कॉलेज मंदिर के समान है। यहां मैंने अपने जीवन के 09 वर्ष बिताए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बहुत विजनरी हैं। उन्होंने कहा था कि देश को झुकने नहीं दूंगा, प्रधानमंत्री जी ने इस बात का मान रखा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कानपुर के सांसद डाॅ0 मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि चिकित्सकों को जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों से सजग रहने की आवश्यकता है। क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण बहुत सारे बैक्टीरिया मर जाते हैं और बहुत सारे नए बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं, जिनके कारण नई बीमारियां पैदा हो जाती हैं। 
इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मेडिकल कालेज की प्राचार्या डाॅ0 आरती लाल दवे चंदानी एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।