हमारे मोदी जी तुम्हें नहीं छोड़ेंगे:राखी सावंत

By Tatkaal Khabar / 28-02-2019 03:59:01 am | 14187 Views | 0 Comments
#

मुंबई. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के लिए पाकिस्तान मान गया है। इससे पहले पूरा देश अभिनंदन की वापसी की दुआ कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी मुश्किल की इस घड़ी में पायलट और उनके परिवार के साथ हैं। अब कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत भी इस मुहिम में शामिल हो गई हैं। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पाकिस्तान को धमकी दी है।  

राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर कहा- पाकिस्तान वालों तुमने जो हमारे पायलट को पकड़ा है उसे छोड़ दो। राखी गुस्से में कहती हैं कि तुमने जो हमारे जवानों पर पीछे से वार किया है, मोदी जी तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। 

राखी वीडियो में कहती हैं कि- तुमने जो आतंक मचाया है, हम उन आतंकवादियों को खत्म कर देंगे। राखी कहती हैं कि- अगर राखी सावंत को ज्यादा गुस्सा आ गया तो राखी सावंत तुम्हारे पाकिस्तान में आ जाएगी। हमारे पायलट को चुपचाप भारत में वापस भेज दो।