IND vs AUS: भारत की घातक गेंदबाजी..ऑस्ट्रेलिया को 251 रन का लक्ष्य
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में 123 रन बना लिए है। पीटर (22), मैक्सवेल (1) रन बनाकर खेल रहे है।फिंच (37), ख्वाजा (38), मार्श(16) रन बनाकर आउट हो गए है। भारत की तरफ से कुलदीप, जडेजा और जादव ने एक एक विकेट हासिल कर लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 250 रन बनाए है और ऑस्ट्रेलिया को 251 रन का लक्ष्य दिया है।भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 117 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 40वां शतक है।
विराट के अलावा जादव (4), शिखर धवन (21), रोहित (0), रायडू (18), विजय शंकर (46), धोनी (0), जडेजा (21) रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4, जंम्पा ने 2 , और मैक्सवेल, ल्योन ने एक- एक विकेट हासिल किया है।