धोनी का विश्वकप टीम में होना अहम रहेगा: सुरेश रैना
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे 12 स्थान की लंबी छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही गोस्वामी वनडे में सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। वनडे में उनके 218 विकेट हैं। गेंदबाजी में गोस्वामी के शीर्ष स्थान पर पहंचने के साथ ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा हो गया है। बल्लेबाजी में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 797 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी 756 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज 713 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। बल्लेबाजी में मिताली राज एक स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। स्मृति मंधाना पहले स्थान पर कायम हैं। जेम्मिहा रोड्रिगेज 10 स्थान आगे बढ़ते हुए 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं।