प्रयागराज कुंभ 2019 में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम संपन्न

By Tatkaal Khabar / 05-03-2019 03:16:31 am | 16355 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ 2019 में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम संपन्न हो गया है। महाशिवरात्रि केअवसर पर कल एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद मेले का अनौपचारिक समापन करेंगे।

49 दिनों तक चला कुंभ मेला कल महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ समाप्त हो गया। हांलाकि आखिरी स्नान होने की वजह से श्रद्धालुओं ने देर रात तक संगम में डुबकी लगाई। दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ के नाम से इस बार के कुंभ की ब्रांडिंग करने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किये थे। दुनिया भर के लगभग 24 करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक कुंभ में स्नान किया। कई प्रमुख हस्तियां भी इस बार कुंभ में स्नान करने पहुंचीं, जिनमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगुनाथ शामिल थे।