शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ किये जाने के निर्देश- जिलाधिकारी लखनऊ
लखनऊ-10अप्रैल 2017, जिलाधिकारी जी0एस0प्रियदर्शी की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्टेªेट स्थित कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, यातायात पुलिस लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि यातायात व्यवस्था सुदृढ किये जाने में किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये। समीक्षा के दौरान पाया कि हजरतगंज चैराहे के आस-पास गाडियों द्वारा अवैध पार्किंग करने वालों के विरूद्ध नगर निगम, यातायात पुलिस, अभियान के तहत अपेक्षित कार्यवाही कर रहें हैं हजरतगंज में नगर निगम की 19 क्रेनो के सापेक्ष 13 क्रेने कार्य कर रही है। जिनके द्वारा अवैध गाडियों की पार्किंग करने वालों की गाडियों को उठाकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात और नगर निगम को निर्देश दिये है कि संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सिविल अस्पताल से गोल्फ चैराहा व सिविल अस्पताल से कालीदास मार्ग का अवैध अतिक्रमण हटवाया जाये और हजरतगंज थाना द्वारा सुनिश्चित किया जाये की पुनः अतिक्रमण न होने पाये। उन्होने अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देश दिये है कि नगर में चल रहे अवैध ई- रिक्शा, आटो, के परमिट की जांच करके जांच आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि सचिवालय की भूमिगत पार्किंग का शत प्रतिशत उपयोग होना चाहिए। सचिवालय पास वाली गाडियों की पार्किंग सचिवालय की भूमिगत पार्किंग में ही करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त नन्दलाल सिंह,पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट, रोडवेज, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, एल0डी0ए0, मैट्रो सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।