रांची वनडे :अपनी टीम को संभाला कप्तान कोहली ने शतक से, IND 209/5
रांची। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 113, आरोन फिंच ने 93 और ग्लेन मेक्सवैल ने 47 रन का योगदान दिया। कुलदीप यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।
टॉस के समय प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी ने महिला दिवस के मौके पर मैच रैफरी को सिक्का प्रस्तुत किया। भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में सेना जैसी कैप पहन कर उतरी।
यह बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत वह हर साल एक मैच में सेना जैसी कैप पहनकर उतरेगी। शुरुआती दो मैच जीतकर भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरा। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन कोल्टर नाइल के स्थान पर झाए रिचर्डसन को टीम में शामिल किया।