रौंगटे खड़े कर देने वाला लंबे इंतजार के बाद 'कलंक' का teaser हुआ रिलीज

By Tatkaal Khabar / 12-03-2019 02:40:29 am | 13188 Views | 0 Comments
#

मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सभी का किरदार दमदार नजर आ रहा है जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अंग्रेजों के दौर की कहानी है, जब लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों ने बगावत कर दी थी।Related imageवहीं हाल ही में फैंस का एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए फिल्म के मेकर्स ने एक-एक करके फिल्म के सभी किरदारों को रिवील किया।सबसे पहले फिल्म से वरुण धवन, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर का पहला लुक जारी किया गया था।Related image
साथ ही उनके किरदार के बारे में भी बताया गया।
वहीं आलिया और माधुरी के किरदार को वुमेन्स डे के खास मौके पर रिलीज किया गया।Image result for kalank teaserआलिया भट्ट अपने पहले लुक में दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। इसी के साथ उनके किरदार के बारे में भी बताया गया है जिसका नाम रूप है।Image result for kalank teaserवहीं माधुरी दीक्षित बेगम बहार के किरदार में नजर आएंगी।Related imageफिल्म के फर्ट लुक में एक लड़का और एक लड़की शिकारे पर सवार नजर आ रहे हैं जिसका नजारा काफी खूबसूरत है। इसी के साथ करण जौहर ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा था।Image result for kalank teaserउन्होंने लिखा कि 'ये फिल्म मेरे पापा का सपना है। उन्होंने 15 साल पहले ये फिल्म लिखी थी जोकि उनकी आखिरी फिल्म थी। वो चाहते थे कि उनका ये सपना पूरा हो। इतने सालों बाद मैं अपने पापा का ये सपना पूरा करने जा रहा हूं। ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है। उम्मीद करता हूं कि मेरे इस सफर में आप सब मेरा साथ देंगे।