रौंगटे खड़े कर देने वाला लंबे इंतजार के बाद 'कलंक' का teaser हुआ रिलीज
मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सभी का किरदार दमदार नजर आ रहा है जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अंग्रेजों के दौर की कहानी है, जब लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों ने बगावत कर दी थी।वहीं हाल ही में फैंस का एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए फिल्म के मेकर्स ने एक-एक करके फिल्म के सभी किरदारों को रिवील किया।सबसे पहले फिल्म से वरुण धवन, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर का पहला लुक जारी किया गया था।
साथ ही उनके किरदार के बारे में भी बताया गया।वहीं आलिया और माधुरी के किरदार को वुमेन्स डे के खास मौके पर रिलीज किया गया।आलिया भट्ट अपने पहले लुक में दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। इसी के साथ उनके किरदार के बारे में भी बताया गया है जिसका नाम रूप है।वहीं माधुरी दीक्षित बेगम बहार के किरदार में नजर आएंगी।फिल्म के फर्ट लुक में एक लड़का और एक लड़की शिकारे पर सवार नजर आ रहे हैं जिसका नजारा काफी खूबसूरत है। इसी के साथ करण जौहर ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा था।उन्होंने लिखा कि 'ये फिल्म मेरे पापा का सपना है। उन्होंने 15 साल पहले ये फिल्म लिखी थी जोकि उनकी आखिरी फिल्म थी। वो चाहते थे कि उनका ये सपना पूरा हो। इतने सालों बाद मैं अपने पापा का ये सपना पूरा करने जा रहा हूं। ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है। उम्मीद करता हूं कि मेरे इस सफर में आप सब मेरा साथ देंगे।