Box Office पर सुपरहिट हुई 'लुका छुपी'

By Tatkaal Khabar / 13-03-2019 02:41:35 am | 12563 Views | 0 Comments
#

Related imageकार्तिक आर्यन और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'लुका छुपी' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.Related imageफिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए निर्माता दिनेश विजान ने एक पार्टी दी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट और अन्य हस्तियां मौजूद रहीं.Image result for Box Office    पार्टी में निर्देशक लक्ष्मण उतेकर, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी पहुंचे थे.Image result for Box Office    उनके साथ, राजकुमार राव व उनकी प्रेमिका पत्रलेखा, सनी लियोन व उनके पति डेनियल, रोहित रॉय व उनकी पत्नी, अभिनेता वरुण शर्मा, राधिका मदान और अन्य लोग भी इस पार्टी का हिस्सा बने. 
फिल्म ने 71.48 करोड़ की कमाई कर ली है.