Box Office पर सुपरहिट हुई 'लुका छुपी'
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'लुका छुपी' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए निर्माता दिनेश विजान ने एक पार्टी दी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट और अन्य हस्तियां मौजूद रहीं.पार्टी में निर्देशक लक्ष्मण उतेकर, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी पहुंचे थे.उनके साथ, राजकुमार राव व उनकी प्रेमिका पत्रलेखा, सनी लियोन व उनके पति डेनियल, रोहित रॉय व उनकी पत्नी, अभिनेता वरुण शर्मा, राधिका मदान और अन्य लोग भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
फिल्म ने 71.48 करोड़ की कमाई कर ली है.