आलिया भट्ट ने शादी करने के बारे में दिया बयान
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शादी करने के बारे में बयान दिया है। आलिया को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस साल अभिनेता रणबीर कपूर से शादी के बंधन में बंध सकती हैं।
सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी को लेकर खबरें चल रही है। आलिया और रणबीर की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड में शो की कई अनसीन फुटेज सामने आई हैं जिसमे आलिया अपनी शादी के बारे में बात करती नजर आती हैं।
आलिया ने कहा,“ईमानदारी से कहूं तो एक वक्त था जब मैं सोचती थी ओह माय गॉड मैं तो 30 साल की होने तक शादी नहीं करूंगी। मुझे एक्टिंग करनी है.. लेकिन यह वो वक्त था जब मैं शादी के लिए सही इंसान से नहीं मिली थी। रिलेशनशिप के मामले में जब आप कंफर्टेबल स्पेस में होते हैं तो आपको शादी करने के लिए बैठ कर सही वक्त सोचने की जरूरत नहीं होती है। तब समय मायने नहीं रखता है।”