ICC ODI RANKING : भारतीय टीम को रैंकिंग में लगा तगड़ा झटका
ICC ने रविवार को आईसीसी की नई ताजा रैंकिंग जारी की है। इस अपडेट रैंकिंग में भारत और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को नुकसान हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी टीम को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।
बता दें, कि आईसीसी की अपडेट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम को तीन स्थान का नुकसान हुआ हैं। वहीं भारतीय टीम को 2 अंको का नुकसान हुआ है। हालाँकि, इंग्लैंड टीम 123 अंको व भारत 120 अंको के साथ क्रमशः नंबर-1 व नंबर-2 स्थान पर है।
रैंकिंग टीम रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 123
2. भारत 120
3. न्यूजीलैंड 112
4. साउथ अफ्रीका 112
5. ऑस्ट्रेलिया 103
6. पाकिस्तान 102
7. बांग्लादेश 90
8. श्रीलंका 76
9. वेस्टइंडीज 76
10. अफगानिस्तान 64