IPL 2019 23 मार्च से,टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच

By Tatkaal Khabar / 18-03-2019 03:29:18 am | 15162 Views | 0 Comments
#


नई दिल्ली। आईपीएल 2019 का रोमांच 23 मार्च से शुरु होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा।

23 मार्च को इस मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। इस मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है, क्योकि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई तीन बार चैंपियन बन चुकी हैं। वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण शाम 8:00 बजे से हॉटस्टार, जिओ टीवी और स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा वही साथ ही सोनी सिक्स पर भी इसका लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स
टीम: शेन वाटसन, फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, करण शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगीडी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू
टीम: एबी डी विलियर्स, मोइन अली, विराट कोहली, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, पवन नेगी, टीम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल