अफ्गानिस्तान की टेस्ट मैच में पहली जीत, आयरलैंड को सात विकेट से हराया
अफगानिस्तान ने रहमत शाह व इहसानुल्लाह की शतकीय साझेदारी की मदद से टेस्ट मुकाबले में आयरलैंड को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले वह भारत के साथ टेस्ट मैच खेल चुका है जिसमें उसे हार मिली थी। अफगानिस्तान के रहमत शाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 29 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहमत शाह व इहसानुल्लाह जन्नत ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़कर टीम को ऐतहासिक जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि 144 के योग पर रहमत शाह (76) अर्द्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद खेलने उतरे नबी (01) रन आउट हो गए।
इहसानुल्लाह (नाबाद 65) व हस्मतुल्लाह (नाबाद 04) ने टीम को 47.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर निर्धारित 149 रन के लक्ष्य का हासिल करा दिया। आयरलैंड के जेम्स कैमरुन व एंडी मैकब्राइन ने एक-एक विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान की ओर से दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाने वाले रहमत शाह पहले खिलाड़ी बने।
साथ ही टेस्ट मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले भी वह टीम के पहले खिलाड़ी हैं। उनके शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान ने दूसरे ही टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इतिहास रचा है। टेस्ट मुकाबले में अहम जीत हासिल करने में फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरी पारी में आयरलैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।