सर्जिकल हमले के बाद सीमा पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई गश्त, सीमा से सटे क्षेत्र में धारा 144 लागू…

By Prashant Jaiswal / 01-10-2016 04:23:04 am | 24803 Views | 0 Comments
#

इंडियन आर्मी द्वारा सर्जिकल हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई। सेना को हाई अलर्ट के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के चारों जिलों में सेना के जवानों के साथ ही पुलिस की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में विशेष सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है। सैन्य सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने इन दिनों गश्त भी बढाई है। सरहद की 1037 किलोमीटर लंबी भारत-पाक सीमा पर 290 ये ज्यादा चौकियां और 290 से ज्यादा सीमा चौकियां (बीपीओ) है। एक चौकी से सीमा के 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र पर निगाह रखी जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश ने जिले में अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत खाजूवाला और श्रीकोलायत के विकास अधिकारी व पटवारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश जारी किए है, जिसमें धारा 144 के तहत प्रदेश शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त मोबाइल कंपनियों के कार्यालयों, अधिकृत दुकानों, काउन्टरों पर बिना ‘कस्टमर एक्वीजिशन फॉर्म’ की औपचारिकता पूरी किए तथा बिना आईडी के सिम विक्रय करने पर तथा प्री एक्टीवेटेड सिम की बिक्री पर रोक के लिए निषेधाज्ञा लागू की है। यह आदेश आगामी दो माह तक के लिए प्रभाव में रहेगा।