मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह आज, देखिए

By Tatkaal Khabar / 23-03-2019 01:22:51 am | 12003 Views | 0 Comments
#

  64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आज (23 मार्च) शाम को मुंबई के जियो गार्डन में होंगे। फिल्मफेयर अवॉर्ड फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े अवार्डस् में से एक है। हर बार की तरह इस दफा भी बॉलीवुड के बड़े-बड़े और छोटे स्टार्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से समा बांधते नजर आएंगे। इस समारोह में शाहरुख खान एक बार फिर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे। बाकी के कलाकारों में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, कृति सेनन भी इस समारोह में अपनी डांस प्रस्तुति पेश करेंगे।  64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आज (23 मार्च) शाम को मुंबई के जियो गार्डन में होंगे।

ऐसे में समारोह में माहौल बनाने के लिए इन सभी कलाकारों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, सुपरस्टार रणवीर सिंह और विक्की कौशल पर रिहर्सल का भूत सवार है। उनको देखकर लग रहा है कि समारोह की रात ये दोनों स्टार कुछ बड़ा ही करने वाले हैं। विक्की कौशल अपनी फिल्म के गाने पर एक डांस परफॉर्मेंस देंगे। यह पहली बार होगा जब विक्की कौशल फिल्मफेयर अवॉर्ड में अपना जलवा दिखाएंगे।
अभिनेत्री कृति सेनन अपने गानों की मेलोडी पर थिरकती दिखेंगी। इस सभी स्टार्स ने रिहर्सल की स्टेज से अपनी एक-एक झलक फैन्स के लिए शेयर की है।