गृहमंत्री राजनाथ सिंह व संसदीय क्षेत्र के विधायकों के साथ व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह लखनऊ में संपन्न हुआ, व्यापारियों के फैसले विवेक नहीं तथ्यों पर होंगे: राजनाथ सिंह
व्यापारी सम्मान समारोह"व्यापारियों के फैसले विवेक नहीं तथ्यों पर होंगे योगी सरकार ने तेजी से काम किया- राजनाथ सिंह-व्यापारी पंचायत से समस्याओं का समाधान हो- अमरनाथ मिश्र महामंत्री व्यापार मंडल कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक आशुतोष टंडन सहित डॉनीरज बोरा मुकेश शर्मा केपी सिंह दिवाकर त्रिपाठी अवनींद्र चतुर्वेदी, व्यापारी गण उपस्थित थे.
आज गोमतीनगर स्थित लिनीऐज होटल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में लखनऊ के विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों के साथ विभिन्न व्यापार मंडल की इकाइयों के संगठनों की मुख्य इकाई लखनऊ व्यापार मंडल के साथ बैठक हुयी. बैठक की शुरआत गृहमंत्री राजनाथ सिंह का सम्मान और लखनऊ के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वलन करके हुयी. व्यापारी सम्मेलन में आए हुए प्रतिनिधियों का परिचय लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने अतिथियों से करवाया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को स्वर्णिम धनुष-बाण एवं गदा दे कर सम्मानित किया गया. सभी मंत्रियों और विधायकों को माल्यार्पण कर भी सम्मानित करा गया. व्यापारियों ने कार्यक्रम की शुरुआत खड़े होकर 'वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं से' की. व्यापार मंडल की ओर से गृहमंत्री को देश और प्रदेश का गौरव कहा गया. राजनाथ सिंह ने अपने अध्यक्षी भाषण में यह कहा की भारत सरकार ने जीएसटी की समस्याओं का एक हद तक समाधान कर दिया है. वह जीएसटी एक मेजर स्टेप है उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और कहा कि हम व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे. व्यापारियों के फैसले अब विवेक पर नहीं तथ्यों से होंगे. मुख्यमंत्री यूपी आदित्यनाथ योगी की तारीफ करते हुए यह कहा कि योगी जी ने बहुत तेजी से काम किया है जिसका असर आप लोगों को जल्द देखने को मिलेगा. लखनऊ के व्यापारियों की समस्याओं से निपटने के लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, विधायक नीरज वोरा की टीम को निर्देशित कर कहा यह लोग सक्षम है. इनको चाहिए आप लोगों की समस्याओं का निदान के लिए हर वक्त तैयार हैं. व्यापारियों की समस्याओं और मांगो को अपने अंदाज से वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने उठाया .अभियोजन व कर निर्णय का अधिकार विवेक पर ना होकर के तथ्यों के आधार पर हो. जीएसटी के लिए सुविधा केंद्रों की स्थापना की जाए. जिससे कि वह अपना डाटा फीड करा सके. उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा आबादी का प्रदेश है. 96 प्रतिशत उपभोक्ता राज्य है. मंडी समितियों से गेटपास की समस्या खत्म की जाए. व्यापारी दुर्घटना बीमा जोकि 5 लाख है उसे बढ़ाकर 10 लाख करा जाए. यदि किसी गंभीर बीमारी में व्यापारी की मृत्यु होती है तो 60 वर्ष के बाद पेंशन की व्यवस्था हो. सभी समस्याओं को गृह मंत्री ने ध्यान से सूना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. भविष्य में समय निकालकर के इन सभी समस्याओं को निस्तारण के लिए एक अगली बैठक का प्रस्ताव दिया. जिसको करतल ध्वनि से सभी व्यापारियों ने माना आने वाले एक दो महीनों के अंदर ही व्यापारियों की अगली बैठक होगी. जिसमें सभी समस्याओं पर लंबी चर्चा और निस्तारण के लिए रूपरेखा तैयार कि जाएगी यह गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कहा गया.