MI vs RCB, 7th T20, : बेंगलुरु में युवराज ने लगाया छक्‍कों की झड़ी

By Tatkaal Khabar / 28-03-2019 04:00:27 am | 13101 Views | 0 Comments
#

IPL 2019 के सातवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी मुंबई बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रही है. कप्‍तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक शानदार शुरुआत देकर पैवेलियन लौट गए हैं. रोहित ने तूफानी अंदाज में 48 रन बनाए और वे उमेश यादव के शिकार बने. वहीं डी कॉक 23 रन बनाने के बाद युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए. दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की थी

कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. लसिथ मलिंगा और मयंक मार्कंडेय को जगह मिली है. जबकि रसिख सलाम और बेन कटिंग बाहर हुए हैं.पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 7वें मैच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी पहली जीत दर्ज करने को उतर चुकी हैं. 

टीमें: 

मुंबई इंडियंस प्‍लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूयकुमार यादव, युवराज सिंह, केरॉन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मारकंडे, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्‍लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शिवम दूबे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम और नवदीप सैनी.