बैडमिंटन / PV सिंधु मलेशिया ओपन से हुई बाहर
मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को कोरिया की गैर वरीय सुंग जी ह्यून ने हरा दिया। ह्यून ने यह मुकाबला 43 मिनट में 21-18, 21-17 से अपने नाम कर लिया। वहीं, किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने दूसरे दौर में थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब को 21-11, 21-15 से हराया।
विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु की ह्यून के खिलाफ यह आठवीं हार है। हालांकि, उन्होंने आठ मुकाबले अपने नाम भी किए हैं। सिंधु ने इस साल ह्यून को ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हराया था। वहीं, पिछले साल ह्यून ने सिंधु को इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था।
प्रणव-सिक्की रेड्डी को हार मिली
दूसरी ओर, मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। दोनों को मलेशिया की जोड़ी को तान कियान मेंग और लेई पेयी जिंग ने 56 मिनट में 15-21 21-17 21-13 से हराया।