सीएम अखिलेश ने मंत्रिमंडल में फिर किया फेरबदल, शिवपाल यादव को मिले 13 विभाग…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए शिवपाल यादव को एक बार फिर 13 विभाग सौंप दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव को पीडब्ल्यूडी छोड़कर सभी विभाग वापस सौंप दिए हैं. पुरानों विभागों के साथ 2 नए विभाग की जिम्मेदारी भी शिवपाल को दी गई है, जिनमें चिकित्सा शिक्षा, आयुष और लघु सिंचाई विभाग भी शामिल हैं हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीडब्लूडी विभाग अपने ही पास रखा है. अखिलेश ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन को पत्र भी भेज दिया है. आपको बता दें कि पहले शिवपाल के पास केवल 11 मंत्रालय ही थे. सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की सिफारिश पर दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किए गए गायत्री प्रसाद प्रजापति को परिवहन विभाग सौंपा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 26 सितंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मंत्रियों को विभागवार कार्य आवंटित कर दिया.