सरकारी अस्पतालों में फीवर हेल्थ डेस्क अधिक सक्रिय, डेंगू की निःशुल्क जांच एवं उपचार समय से: मुख्य सचिव

By Prashant Jaiswal / 08-10-2016 04:51:51 am | 21436 Views | 0 Comments
#

डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु अपने घरों में कूलर, टब, गमले आदि में जल एकत्रित न होने देने हेतु आम जनता से मुख्य सचिव की अपीलडेंगू प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक सफाई व्यवस्था एवं फाॅगिंग के कार्य में और गति देने हेतु नगर निगम के कर्मियों के अवकाश निरस्त, सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक तन्मयता के साथ सुनिश्चित करायें: राहुल भटनागरसरकारी अस्पतालों में स्थापित फीवर हेल्थ डेस्क को और अधिक सक्रिय कर डेंगू से प्रभावित रोगियों का उचित मार्गदर्शन एवं निःशुल्क जांच एवं उपचार समय से उपलब्ध कराया जाये: मुख्य सचिवडेंगू से प्रभावित स्थानों की जी0आई0एस0 मैपिंग कराकर प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार फाॅगिंग एवं एन्टीलार्वा स्प्रे का छिड़काव प्रत्येक सप्ताह में तीन-चार बार कराना अनिवार्य: राहुल भटनागरनगर निगम द्वारा लगभग दो हजार व्यक्तियों द्वारा जल भराव का दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम के तहत नोटिस निर्गत कर किया गया सचेत
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सम्बन्धित विभागों के माध्यम से आम जनता से अनुरोध किया है कि वह डंेगू के प्रकोप से बचाव हेतु अपने घरों में कूलर, टब, गमले आदि में जल एकत्रित न होने दें। उन्होंने डेंगू प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक सफाई व्यवस्था एवं फाॅगिंग के कार्य में और गति देने हेतु नगर निगम के कर्मियों के अवकाश निरस्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक तन्मयता के साथ सुनिश्चित करायें ताकि डेंगू प्रकोप से आम नागरिकों को बचाने में पूरा सहयोग किया जा सके। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में डेंगू से प्रभावित रोगियों के समुचित इलाज एवं बचाव हेतु सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में स्थापित फीवर हेल्थ डेस्क को और अधिक सक्रिय कर डेंगू से प्रभावित रोगियों का उचित मार्गदर्शन एवं निःशुल्क जांच व उपचार समय से उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में डेंगू से प्रभावित ज्यादा मरीज होने की जानकारी मिल रही हो, ऐसे स्थानों की जी0आई0एस0 मैपिंग कराकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार फाॅगिंग एवं एन्टीलार्वा स्प्रे का छिड़काव प्रत्येक सप्ताह में तीन-चार बार कराया जाये।
बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि लगभग दो हजार व्यक्तियों को जल भराव का दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम के तहत नोटिस निर्गत कर सचेत किया गया है कि वह जल भराव कतई न करें। उन्होंने बताया कि मच्छरों के घनत्व को कम किये जाने हेतु उनके स्त्र्रोतों को नष्ट किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा सिविक बाई लाॅज़ का कड़ाई से पालन कराते हुये अभियान चलाकर रूके हुये पानी को खत्म करने एवं कूड़े की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरूण कुमार सिन्हा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।