9am की ओर से मिस्टर मिस व मिसेस उत्तर प्रदेश का सौंदर्य प्रतियोगिता फाइनल बरेली में

By Tatkaal Khabar / 01-07-2025 02:13:15 am | 495 Views | 0 Comments
#

बरेली: 9am की ओर से मिस्टर मिस व मिसेस उत्तर प्रदेश का सौंदर्य प्रतियोगिता का सातवाँ सीजन बरेली में आयोजित हुआ । देर रात तक चले इस कड़े मुक़ाबले में सभी ने अपना दम खम दिखाया , गोरखपुर के एक छोटे से गॉव की कृतिका सिंह ने बाजी मारते हुवे मिस यू पी गोरखपुर का खिताब अपने नाम किया , मिस्टर यू पी बने आगरा के रोहित वर्मा व मिसेज यू पी का ताज लखनऊ की मोनिका गुप्ता ने अपने नाम पर दर्ज कराया , उड़िया फ़िल्म की सुपर स्टार अलाइना मिश्रा ने मिसेज यू पी की विजेता मोनिका गुप्ता को चमकता हुवा ताज पहनाया , वही गोरखपुर की कृतिका सिंह को भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की अदाकारा प्रतिष्ठा ठाकुर ने ताज पहनाया । इस आयोजन के संचालक विक्रम राव ने बताया कि विजेताओं को उनके आगामी वीडियो एल्बम और वेब सिरिस में काम करने का मौका दिया जाएगा । * मिस यू पी बनी कृतिका सिंह * ⁠मिसेज यू पी बनी मोनिका गुप्ता * ⁠सभी को मिलेगा वेब सीरीज में काम करने का मौका