IPL 2019 : शिखर की सर्वश्रेष्ठ पारी, दिल्ली ने कोलकाता को हराया

By Tatkaal Khabar / 13-04-2019 03:36:22 am | 12052 Views | 0 Comments
#

कोलकाता" ओपनर शिखर धवन (नाबाद 97) की फॉर्म में शानदार वापसी और सर्वश्रेष्ठ पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को उसी के ईडन गार्डन मैदान में शुक्रवार को आईपीएल-12 के मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर दिया।
कोलकाता ने हालांकि शुभमन गिल (65) के शानदार अर्धशतक और फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल के तेज तर्रार 45 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन शिखर की सर्वश्रेष्ठ पारी ने दिल्ली का रास्ता आसान कर दिया। दिल्ली ने 18.5ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर इस सत्र में सात मैचों में चौथी जीत हासिल की जबकि कोलकाता को सात मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली ने कोलकाता को अपने घर में सुपर ओवर में हराया था और अब सात साल के लम्बे अंतराल के बाद दिल्ली ने कोलकाता को ईडन गार्डन में पराजित किया। मैन ऑफ द मैच शिखर ने 63 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की मैच विजयी पारी खेली। हालांकि अंत में वह शतक से तीन रन दूर रह गए क्योंकि कोलिन इंग्राम ने विजयी छक्का मार दिया।

शिखर और पृथ्वी शॉ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को तीन ओवर में 32 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। पृथ्वी ने दो शानदार छक्के लगाए लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे। पृथ्वी ने सात गेंदों में 14 रन बनाये। कप्तान
श्रेयस अय्यर छह गेंदों में छह रन बनाने के बाद आंद्रे रसेल की गेंद पर कार्तिक के हाथों लपके गए। दिल्ली का दूसरा विकेट 57 के स्कोर पर गिरा।

बाएं हाथ के ओपनर शिखर को बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों को दबाव बनाने से रोक दिया। दोनों ने टीम के 100 रन पूरे किये और मजबूती से दिल्ली को आगे बढ़ाना जारी रखा। विश्व कप के लिए टीम के चयन से पहले दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन से अपना-अपना दावा मजबूत किया।

कार्तिक गेंदबाजों को बदल रहे थे लेकिन बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं था और रन आसानी से बन रहे थे। शिखर ने शतक की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा लिए थे। पंत 31 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नीतीश राणा की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों आउट हुए। शिखर अपने शतक से तीन रन दूर थे कि इंग्राम ने छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया।

इससे पहले शुभमन ने आईपीएल का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने 39 गेंदों पर 65 रन की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। टूर्नामेंट में लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रसेल ने 21 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और चार छक्के ठोके। रोबिन उथप्पा ने 30 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। नीतीश राणा ने 12 गेंदों में एक छक्के के सहारे
11 रन बनाये जबकि पीयूष चावला छह गेंदों में दो चौकों के सहारे 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता ने ओपनर जो डेनली को पहली गेंद पर गंवाने के बाद शानदार वापसी की। डेनली को इशांत शर्मा ने बोल्ड किया। शुभमन ने उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन, राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 रन और रसेल के साथ चौथे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की। रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक के दो रन पर आउट हो जाने के बाद कार्लोस ब्रैथवेट के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े जिसमें ब्रैथवेट का योगदान मात्र छह रन था।