मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मना रहे है अपना 46वां जन्मदिन
सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं। संन्यास लेने से पहले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। बेहद शांत-सौम्य और सहज छवि वाला यह क्रिकेटर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहा है।यह तो सभी को पता होगा कि 24 अप्रैल 1973 को जन्में सचिन ने खुद से 5 साल बड़ी अंजलि से शादी रचाई थी, लेकिन अगर हम यह कहें कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से मास्टर-ब्लास्टर के अफेयर के चर्चे थे तो शायद आप चौंक जाएंगे।90 के दशक में देश के मोस्ट एलिजेबन बैचलर्स में से एक रहे सचिन की शादी के किस्से हर मैगजीन की कवर स्टोरी हुआ करती थी। विवादों से दूर रहने वाले सचिन का पहली बार नाम एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ जोड़ा गया था। चर्चा तो यहां तक थी कि महाराष्ट्रीयन परिवार से होने के चलते दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।बाद में सचिन ने खुद इस बात को कोरी अफवाह करार दिया था। हालांकि बाद में सचिन ने 25 मई 1995 को अंजलि से शादी कर ली। बेहद निजी समारोह में चंद लोगों की उपस्थिति में दोनों वैवाहिक जीवन में बंधे। दोनों बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बीता रहे हैं।वैसे सचिन-अंजलि की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं।