IPL 12 : सुपर ओवर में जीती मुंबई, PLAYOFF में बनाई जगह

By Tatkaal Khabar / 02-05-2019 07:01:13 am | 12742 Views | 0 Comments
#

 वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया आईपीएल-12 का 51वां मैच टाई रहा। इसके बाद हुए सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज कर प्लेआफ में जगह बना ली। सुपर ओवर में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बनाए। मुंबई ने 3 गेंदों में ही 9 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। बुमराह मैन आफ द मैच रहे।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम भी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली। वहीं नबी ने 31 रन बनाए। मुंबई की ओर से पंड्या ब्रदर्स ने 2-2 विकेट व एक विकेट बुमराह ने लिया।

इससे पहले मुंबई की ओर से ओपनर बल्लेबाज डिकोक 69 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अतिरिक्त पोलार्ड 10, पंड्या 18, लेविस एक रन, सूर्यकुमार यादव 23, रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने 3, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिया।