‘‘गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस’’ पर किनारे के ग्रामों में आयोजित हो गांव सभाओं की बैठकें: मुख्य सचिव राहुल भटनागर
आगामी 02 मई को गंगा सप्तमी केे शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले ‘‘गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस’’ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गंगा किनारे स्थित सभी जनपदों के गंगा किनारे स्थित ग्रामों में गांव सभाओं की बैठकें कराई जायें आयोजित: मुख्य सचिव
‘‘गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस’’ के अवसर पर जनपद के प्रतिनिधि मा0 संासदगण
एवं मा0 विधायकगणों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित करने के साथ-साथ
जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य: राहुल भटनागर
मुख्य सचिव ने परिपत्र भेजकर मण्डलायुक्तांेे, जिलाधिकारियों े
सहित वरिष्ठ पंचायती राज अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
लखनऊ: 01 मई, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में आगामी 02 मई को गंगा सप्तमी केे शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गंगा किनारे स्थित सभी जनपदों के गंगा किनारे स्थित ग्रामों में ‘‘ गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस’’ के अवसर पर गांव सभाओं की बैठकें आयोजित कराकर रैली, श्रमदान, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता संकल्प तथा खुले में शौचमुक्त गांवों में गौरव यात्रा निकाली जाये। इन कार्यक्रमों में जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर जनसहभागिता बढ़ाई जाये। उन्होंने कहा कि ‘‘गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस’’ के अवसर पर जनपद के प्रतिनिधि मा0 संासदगण एवं मा0 विधायकगणों को भी प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश गंगा नदी के किनारे स्थित मण्डलों एवं जनपदों के मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत अधिकारियों को परिपत्र भेजकर दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कराकर जन समुदाय में गर्व एवं अपनत्व की भावना विकसित की जाये ताकि नमामि गंगे कार्यक्रम के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करनेे के साथ-साथ जन समुदाय को जोड़कर सहयोग की भावना प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस के कार्यक्रमों में गंगा स्वच्छता संकल्प पत्र के अनुसार जन समुदाय को संकल्प दिलाया जाये। जिससे गंगा की सफाई का वृहद अभियान व्यापक जनान्दोलन का रूप ले सके।
भटनागर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की फोटो एवं रिपोर्ट आदि कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त के 01 सप्ताह के अन्दर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश पंचायती राज निदेशालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस मनाये जाने के निर्देश गंगा तट के किनारे स्थित 25 जनपद- इलाहाबाद, बलिया, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, चन्दौली, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, हापुड़, हरदोई, अमरोहा, कन्नौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबेरली, भदोही, शाहजहांपुर, उन्नाव एवं वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारियों को दिये हैं।