ASIAN SQUASH CHAMPIONSHIP: सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने जीती एशियाई स्कवॉश चैंपियनशिप
नई दिल्ली. भारत के स्टार स्कवॉश प्लेयर सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है.
सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा के खिताब जीतने के साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने एक साथ इस चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया है.
गत चैम्पियन चिनप्पा ने अपने एशियन स्क्वैश चैम्पियनशीप खिताब को बरकरार रखते हुए वर्ल्ड नंबर-11 एनी एयू 11-5, 6-11, 11-8, 11-6 के सेटों में हराया.
सौरव घोषाल ने फाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 लीयो यु चुन मिंग को 11-9, 11-2, 11-8 के सेटों में मात दी.
इससे पहले चिनप्पा ने सेमीफाइनल में एस.सुब्रमण्यम को 11-7, 12-10, 11-3 के सेटों में हराया था. जोशना इसी खिलाड़ी से एशियन गेम्स के सेमी फाइनल में हार गईं थीं.
जबकि सौरव घोषाल ने एशियन स्क्वैश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी इयान को 11-2, 11-6, 11-4 के सेटों में हराया था.