निर्माण कार्यो की गुणवत्ता जांच जिलाधिकारी द्वारा नामित समिति से करायी जाये- मण्डलायुक्त लखनऊ

By Tatkaal Khabar / 06-05-2017 04:31:15 am | 7898 Views | 0 Comments
#

लखनऊ-06 मई 2017,    मण्डलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में  रायबरेली विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
       मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण की पिछली बैठक के निर्णयों  के अनुपालन की समीक्षा की। बोर्ड की बैठक में अवस्थापना निधि के 307.60 लाख रूपये के 17 कार्यो की स्वीकृति प्रदान की। उन्होने कहा कि कार्य होने से पहले की फोटो, कार्य के दौरान की फोटो, कार्य के पश्चात् की फोटो जिला वेबसाइट पर लोड किया जाये। उन्होने कहा कि स्वीकृत कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाने के साथ जिला वेबसाइट पर भी लोड किया जाये। उन्होने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता के लिए जिलाधिकारी द्वारा  समिति बनायी जायेगी जिसमें  लोक निर्माण विभाग,, ग्रामीण अभियत्रंण सेवा  व एक अन्य विभाग से नामित अधिशासी अभियन्ता तथा एक मजिस्टेªेट होगे जो कार्यो की गुणवत्ता की जांच करेगें व जांच आख्या समय-समय पर उपलब्ध कराते रहेंगे।
        बैठक में जिलाधिकारी रायबरेली अभय सिंह, रायबरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ओ0पी0राय, अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद आशुतोष गुप्ता, सहायक निदेशक पर्यावरण निदेशालय हेमेन्द्र वर्मा, सहयुक्त नियोजक नगर ग्राम नियोजन शेर सिंह, उपसचिव वित्त विभाग सुभाष चन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।